‛कुँवारी माँ’ को उसके हाल पर छोड़ कर भागा प्रेमी, अब पुलिस कर रही तलाश
महराजगंज। नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती बिन ब्याही मां बन गयी। इस मामले में पीडि़ता ने पुलिस को तहरीर देकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।
पीडि़ता ने पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि धोतीयहवा गांव के चखनी टोला का युवक अनिल कन्नौजिया शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध सालों तक सम्बन्ध बनाता रहा और शादी का झांसा देता रहा इसी बीच वह प्रेग्नेंट हो गई।
पीड़ित ने बताया को अस्पताल में उसका प्रसव हुआ परन्तु जन्मी बच्ची की मौत हो गयी। इतना सब होने के बाद अब युवक ने विवाह से मुकर गया है।