कानपुर में अपहरण 30 लाख की फिरौती और हत्या का अब खुलासा, बैकफुट पर सरकार

397

कानपुर के बर्रा लैब टेक्नीशियन संजीत यादव अपहरणकांड में 31 वें दिन का खुलासा हुआ है। संजीत की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने चार आरोपितों को पकड़ लिया है लेकिन अभी तक शव नहीं मिला है।

Advertisement

यह मामला उस समय चर्चा में आया जब संजीव के अपहरणकर्ताओं ने तीस लाख की फिरौती मांगी थी। पहले परिजनों ने बताया था कि पुलिस के कहने पर उन लोगों ने तीस लाख रुपये से भरा बैग अपहरणकर्ताओं के पास पुल से नीचे फेंका था।

हालांकि विवाद बढ़ने के बाद परिजन अपने बयान से पलट गए थे बाद मे उन्होंने कहा कि बैग में पैसे नहीं थे। लेकिन फिर अगले दिन ही परिवार ने कहा कि पुलिस ने जबरदस्ती पैसे वाली बात से इनकार करने को कहा था।

बर्रा अपहरणकांड में कब क्या हुआ

  • 22 जून को लैब टेक्नीशियन लापता हो गया
  • 23 जून को परिजनों ने बर्रा की जनता नगर चौकी में कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
  • 26 जून को राहुल यादव के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर नामजद अपहरण की रिपोर्ट
  • 29 जून को अपहरणकर्ता ने संजीत को परिजनों को 30 लाख रुपए की फिरौती के लिए किया फोन
  • 29 जून से लगातार अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को लगातार किया फोन रविवार तक का दिया समय
  • 5 जुलाई को कोई कार्रवाई न होने पर परिजनों ने शास्त्री चौक चौराहे पर जाम लगाकर किया हंगामा
  • 12 जुलाई को एसपी साउथ कार्यालय में दोबारा प्रार्थना पत्र दिया
  • 13 जुलाई को अपहरणकर्ताओं के कहने पर परिजनों ने 30 लाख रुपए से भरा बैग गुजैनी पुल से नीचे फेंका फिर भी नहीं आया बेटा
  • 14 जुलाई को परिजनों ने एसएसपी कार्यालय और आईजी जोन से की मामले की शिकायत
  • 14 जुलाई को ही एसएसपी ने बर्रा थाने पहुंचकर परिजनों से की बात, संजीत को चार दिन में बरामद करने का दिया भरोसा
  • 14 जुलाई कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मामले को लेकर किया ट्वीट
  • 16 जुलाई को अपहरणकांड में लगातार किरकिरी कराने में बर्रा इंस्पेक्टर रणजीत राय को संस्पेंड कर सर्विलांस सेल प्रभारी हरमीत सिंह को दिया चार्ज
  • 22 जुलाई को पुलिस ने बर्रा और मेहरबान सिंह का पुरवा निवासी दोस्तों से की पूछताछ
  • 22 जुलाई को पुलिस ने हॉस्पिटल से लेकर आने-जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले
  • 23 जुलाई को चार दबोचे गए, हत्या का खुलासा