कोटेदार की चोरी पकड़वाना पत्रकार को पड़ा भारी, पीट कर किया घायल

564

महराजगंज। दबंग कोटेदार ने गुर्गों के साथ मिलकर शिकायत करने वाले पत्रकार को पिटा और दी जान से मारने की धमकी भी दी है। अभी कुछ दिन पहले पत्रकार ने ग्रामीणों के सहयोग से बेचने जाते 10 बोरा सरकारी राशन पकड़वाया था।

Advertisement

महराजगज जिले के पनियरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत ब्रह्मपुर में कोटदार का राशन पकड़वाना व कोटे की अनियमितताओं की शिकायत करना पत्रकार को भारी पड़ गया। मनबढ़ कोटदार ने अपने कुछ सहयोगियों को साथ लेकर यह कहते हुए कि बड़का पत्रकार बन रहा है इसको जमकर मारो। इसकी लिखित शिकायत चोटिल युवक ने पनियरा पुलिस को दी है। पुलिस युवक का मोलाहिजा करावा रही है।

ग्राम सभा ब्रह्मपुर निवासी राम आशीष पुत्र भोला मौर्य ने पनियरा थाने पर जो तहरीर दी है। उसके अनुसार 18 मई की रात्रि में लगभग 8 बजे वह अपने दरवाजे पर भोजन कर रहे था कि अचानक कोटदार कुछ लोगों के साथ आया और यह कहते हुए कि बड़का पत्रकार बन रहे हो युवक को जमकर पीट दिया।

चोटिल युवक ने बताया कि वह और गांव के कुछ अन्य युवकों ने 29 अप्रैल की भोर में ट्राली पर सरकारी राशन बेंचते समय दस बोरा सरकारी राशन मिठौरा के एक गल्ला व्यवसायी के वहां पुलिस बुलवा कर पकड़वा दिया था।

मामले में पनियरा थाने पर मुकदमा भी पंजीकृत है और मामले की जांच महराजगंज के सप्लाई इंस्पेक्टर बीएन मिश्रा के द्वारा की जा रही है।

वही जांच से असंतुष्ट होकर कुछ दिनों पूर्व जिले के अधिकारियों से भी शिकायत की गयी थी। इस मामले में पनियरा थानाध्यक्ष दिलीप शुक्ला ने बताया कि घायल युवक की मुलाहिजा करवाई जा रहा है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।