गोरखपुर के जीत सिंह ने KBC में बढ़ाया शहर का मान, आज भी खेलेंगे

739

गोरखपुर। शहर के बिछिया निवासी और नासिक में कस्टम इंस्पेक्टर ज्वाला जीत सिंह ने सोनी के प्रसिद्ध केबीसी शो में न केवल धमाल मचाया बल्कि अपनी प्रतिभा के दम पर दुनिया भर में गोरखपुर का मान बढ़ाया है।

Advertisement

ज्वाला जीत ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई शहर के ही एमपी इंटर कॉलेज से की है और डीडीयू से इतिहास में एमए की डिग्री हासिल की है।

देवरिया जिले के लार पिपरा निवासी के मूल निवासी और पीएसी में हेड कांस्टेबल पीएसी सुनील कुमार सिंह बिछिया में मकान बनवाकर रहते हैं। उनके इकलौते बेटे ज्वाला जीत हैं और दो बेटिया हैं।

वर्ष 2009 में ज्वाला जीत कस्टम इंस्पेक्टर चुन लिए गए। उनकी पहली पोस्टिंग नासिक में हुई। वर्तमान में वह नासिक में ही तैनात हैं।

वह मुंबई-नासिक हाईवे पर स्थित कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। उनके एक पुत्र आदित्य सिंह जो नासिक में उनके साथ ही हैं।

कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो में शामिल होकर ज्वाला जीत सिंह ने न केवल अपने माता-पिता बल्कि गोरखपुर का मान बढ़ाया।