देश में कोरोना मरीजों की संख्या 5000 को पार कर गई है. पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी हुई है. संक्रमितों की संख्या में हुई बढ़ोतरी के पीछे तबलीगी जमात को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. जमात के अमीर मौलाना साद अब तक फरार हैं. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, मौलाना साद को दिल्ली के जाकिर नगर में ट्रेस कर लिया गया है.
हालांकि, दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि मौलाना साद से अभी पूछताछ नहीं किया जा सकता है. दरअसल, जमात से जुड़े अधिकतर लोगों में जिस तरह से कोरोना की पुष्टि हुई है, उससे खतरा है कि मौलाना साद भी कोरोना की चपेट में न आ गए हों. एहतियात के तौर दिल्ली पुलिस अभी मौलाना साद के क्वारनटीन अवधि के पूरा होने का इंतजार कर रही है.
दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद से कुछ डॉक्यूमेंट जरूर मांगे हैं. इस बीच निजामुद्दीन स्थित मरकज से 6-7 रजिस्टर भी सीज किए गए हैं. इसमें मरकज में आने-जाने वालों का नाम और कुछ जानकारियां हैं. क्राइम ब्रांच की टीम रजिस्टर खंगाल रही है. साथ ही मरकज से जुड़े कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.
साभार: आज तक