नई दिल्ली। कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाहों और गलत जानकारी को फैलने से रोकने के लिए वाट्सएप ने एक बड़ा फैसला लिया है. कंपनी मैसेज फॉरवर्ड करने से जुड़े नियमों में बदलाव कर रही है. अब किसी वायरल मैसेज को एक बार में केवल एक ही चैट या व्यक्ति को भेजा जा सकेगा. वाट्सएप में यह बदलाव आज से किया जा रहा है.
मंगलवार को वाट्सएप ने एक ब्लॉग के जरिये यह जानकारी साझा की है. ब्लॉग में कहा गया है कि जो मैसेज पांच या उससे ज्यादा बार फॉरवर्ड किये जा चुके हैं, उन्हें ‘हाईली फॉरवर्ड’ माना जाएगा और मैसेज को एक बार में केवल एक ही व्यक्ति को भेजा जा सकेगा. कंपनी का कहना है कि कोरोना वायरस फैलने के बाद से उसकी एप पर मैसेज बड़ी संख्या में फॉरवर्ड किए जा रहे हैं जिससे गलत सूचनाएं फैलने का खतरा काफी बढ़ गया है. कंपनी का मानना है कि उसके इस कदम से गलत सूचनाओं और अफवाहों का फैलना कुछ हद तक कम हो जाएगा.
बीते साल भी वाट्सएप ने अफवाहों पर लगाम लगाने के मकसद से एक ऐसा ही फैसला लिया था. तब कंपनी ने किसी मैसेज को एक बार में पांच से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करने पर प्रतिबंध लगा दिया था. वाट्सएप से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक उसके इस फैसले के बाद दुनिया भर में मैसेज को फॉरवर्ड करना 25 फीसदी तक कम हो गया.