मनीष गुप्ता हत्याकांड में फरारी काट रहे पुलिसवालों पर 25-25 हजार रुपया का इनाम घोषित
कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में हत्या के मामले में फरार चल रहे पुलिसकर्मियों पर इनाम घोषित किया गया है. हत्याकांड में फरार चल रहे 6 पुलिसकर्मियों पर 25-25 का इनाम घोषित किया गया है. इनमें इंस्पेक्टर जगत नारायण भी शामिल है.
Advertisement
कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में पुलिसकर्मियों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी. इस मामले में गोरखपुर के 6 पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया गया है. हालांकि, सभी आरोपी फरार चल रहे हैं.
ऐसे में मनीष गुप्ता हत्याकांड की जांच कर रहे डीसीपी ने इंस्पेक्टर जगत नारायण समेंत फरार चल रहे सभी 6 पुलिसकर्मियों पर 25-25 का इनाम घोषित किया है.