ICU में भर्ती लड़की से बलात्कार, मानवता शर्मसार
प्रदेश के बरेली से हैरान और शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 16 साल की नाबालिग लड़की से, जो कि बंदायू रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थी, के साथ गुरुवार की शाम को एक कंपाउंडर और दो अज्ञात व्यक्तियों ने कथित रूप से गैंगरेप किया। यह घटना शुक्रवार की शाम को सामने आई, जब वह वापस होश में आई और उसने अपनी मां को को पूरी घटना के बारे में बताया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने बताया कि फूड पॉइजनिंग के कारण लड़की को 29 अक्टूबर को आईसीयू में भर्ती कराया गया था। बरेली सर्कल ऑफिस सीमा यादव ने कहा, ‘लड़की के पिता द्वारा दर्ज शिकायत में कहा गया है कि लड़की आईसीयू में गुरुवार को बेहोश अवस्था में थी जब कंपाउंडर और उसके दो सहयोगियों ने उससे बलात्कार किया था। उसने शुक्रवार को घटना के बारे अपनी मां को बताया, जब वो होश में आई और उसे जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया।