शराब के नशे में पति ने की पत्नी की हत्या, फिर लाश के पास रोता रहा रातभर

430

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया से एक हैरतअंगेज हत्या का मामला सामने आया है जहां एक पति ने शराब के नशे में पत्नी की हत्या कर दी। हत्या करने बाद पति अपनी पत्नी के गोद ने सर रखकर रातभर रोता रहा।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक देशराज गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है। रविवार को वह घर आया था और 22 साल की पत्नी उमा और चार साल के बच्चे के साथ घर पर था।

इसके बाद देशराज ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर खुद अपना सिर फोड़कर जोर-जोर से रोने लगा। गांव वालों का कहना है कि देशराज ने शराब पी रखी थी।

घटना के तुरन्त बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक मृतका के गले पर निशान पाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या की वजह का पता लग पाएगा।

वहीं इस मामले पर मृतक महिला के मायके वालों ने 5 लोगों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुड़ी है।