शाहपुर हत्याकांड मामले में तीन नामजद समेत चार को पुलिस ने लिया हिरासत में

459

गोरखपुर। शहर के शाहपुर इलाके के बशारतपुर पूर्वी सेंट जॉन चर्च गली में शिक्षिका निवेदिता मेजर की गोली मारकर हत्या और बेटी डेलसिया के घायल होने के मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

Advertisement

शुरुआती पूछताछ में पुलिस ने मृतक शिक्षिका के पति मनीष मजेर से भी कई जानकारियां हासिल की है। कुछ सुराग भी मिले हैं।

रविवार की देर रात बेटी डेलसिया की तबीयत बिगड़ गई बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। जहां लखनऊ के एक अस्पताल में बेटी का उपचार चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, पति मनीष मेजर तहरीर पर पुलिस ने लूट की कोशिश के लिए गोली मारे जाने का केस दर्ज किया था लेकिन लूट की कहानी पुलिस को समझ में नहीं आ रही है।

वजह साफ है, मौके पर ही मृतक शिक्षिका का पर्स मिलना था। पर्स में दस हजार रुपये, तीन मोबाइल सुरक्षित थे। इसके अलावा गले में सोने की चेन भी मौजूद थी।

पूरा मामला-

रविवार के दिन बशारतपुर पूर्वी निवासी डेविना के पिता की रविवार को जयंती थी। रविवार को भी वह अपनी बेटी को लेकर कब्रिस्तान गई थीं। और वहीं से अपने मायके चली गई।

मायके में रुकने के बाद सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब वह वापस घर जा रही थी कि तभी रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने घेरकर गोली मार दी। गोली लगने से डेविना की मौके पर ही मौत हो गई थी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

मामले पर पुलिस का बयान-

एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस की अलग-अलग टीमें मामले की छानबीन कर रही हैं। पुलिस हर पहलू पर जांच में जुटी है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।