SP हेमराज मीणा के नेतृत्व में पुलिस के हत्थे चढ़ा छिनैती करने वाला अभियुक्त

451

बस्ती। एसपी हेमराज मीणा के निर्देश पर कोतवाली पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा मोबाईल छिनैती कर OLX APPS पर बेचने वाले गिरोह 5 सदस्यों को गिरफ्तार उनके द्वारा छिनैती किये गये 11 मोबाईल फोन बरामद किया।

Advertisement

एसपी बस्ती हेमराज मीणा के प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाल रामपाल यादव सर्विलांस सेल प्रभारी जितेंद्र सिंह की संयुक्त टीम ने छीने गये मोबाइल का लाक पैर्टन को तोड़ने वाले पांच अभियुक्त को छीने गये 11 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।

हमारी पुलिस टीम ने आदर्श उर्फ नितिन शुक्ला, आँशुमान पांडेय, सोनू यादव, शिवांश उर्फ रितिक पाण्डेय, धर्मेंद्र कुमार प्रजापति को गिरफ्तार किया गया इनके के पास से छिनैती की 11 मोबाइल ,एक लाख 50 हज़ार की कीमत के किया बरामद।

गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो के पास जो मोबाइल बरामद हुआ है वह हम लोगो द्वारा विभिन्न तिथियो में स्थान बदल- बदल कर छीने है ।

छीने गये मोबाइलो को हम लोग OLX INDIA APPS के माध्यम से लोगो को अच्छे दामो मे बेचकर उससे प्राप्त होने वाले रुपये को आपस में बाट लेते थे। इन रुपयो को हम लोग अपने भौतिक दुनियावी जीवन यापन मे खर्च करते है।

प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान एएसपी रविन्द्र कुमार सिंह, सीओ गिरीश कुमार सिंह मौजूद रहे।