हाथरस की घटना पर मानवाधिकार आयोग सख्त, यूपी सरकार को जारी किया नोटिस

370

लखनऊ। हाथरस में दलित लड़की के साथ हैवानियत की घटना पर पूरे देश में आक्रोश है।

Advertisement

हाथरस की बेटी से गैंगरेप और मौत मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक्शन लिया है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार, सूबे के पुलिस मुखिया को इस मामले में नोटिस जारी किया है।

आयोग ने इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए महज चार सप्ताह का वक्त दिया है। बुधवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

19 साल की दलित लड़की के साथ कुछ दिनों पहले गैंगरेप की घटना हुई थी, उसकी जीभ काट दी गई थी और उसकी रीढ़ की हड्डियां तोड़ दी गई थीं।

जिसके बाद वह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रही थी। करीब 15 दिनों बाद मंगलवार को पीड़िता की मौत हो गई।