गोरखपुर के सिक्टौर बाजार में अस्पताल संचालक को पीटकर लूट ली कार

384
Advertisement

चिलुआताल के सिक्टौर बाजार में सोमवार की शाम को बोलेरो सवारों ने संतकबीरनगर के मेंहदावल स्थित एक अस्पताल के संचालक को मार-पीटकर कार लूट ली। आरोप है कि कार में दो लाख रुपये भी रखे थे। हालांकि जांच में पता चला है कि कार को फाइनेंस कंपनी के लोग किस्त न जमा करने पर लेकर चले गए हैं।

Advertisement

कार छीनकर ले जाने के दौरान मारपीट भी हो गई। ग्रामीणों के एकत्र होने पर कार ले जाने वाले अपनी बोलेरो वहीं छोड़ गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मारपीट, लूट का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

संतकबीरनगर के मेंहदावल निवासी व आंशिक अस्पताल संचालक संतोष कुमार गुप्ता ने तहरीर में बताया है कि सोमवार को वह अपने छोटे भाई अनूप के साथ कार से भालोटिया मार्केट दवा खरीदने जा रहे थे। तीन बजे के करीब वह सिक्टौर बाजार के पास पहुंचे ही थे कि सफेद बोलेरो से आए छह की संख्या में लोगों ने ओवरटेक कर कार रुकवाई और चाबी निकाल ली।

Advertisement

तुरंत ही दो लोग कार में बैठे और लेकर फरार हो गए। बाकी चार लोग बंदूक और हॉकी लेकर मारपीट करने लगे। कार में दो लाख रुपये व जरूरी कागजात थे। मारपीट होता देख आसपास के लोग एकत्र होने लगे तो हमलावर बोलेरो छोड़कर भाग गए।

साभार: हिंदुस्तान

Advertisement

Advertisement