भयावह : दुनिया भर में कोरोना मरीजों की संख्या 1 करोड़ के पार

339

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से अपने पैर फैलाता जा रहा है। ताज़ा आंकड़ों अनुसार दुनियाभर में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ को पार हो गई। कोरोना वर्ल्डो मीटर के मुताबिक दुनियाभर में शनिवार तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,000,578 हो चुकी है।

Advertisement

चीन के वुहान से निकला यह वायरस दुनियाभर को अपने आगोश मे ले चुका है। कोरोना वर्ल्डो मीटर के अनुसार इस वायरस से दुनियाभर में 498,954 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है जबकि 5,414,677 लोग इस वायरस से निजात पा चुके हैं।

भारत में पिछले 24 घंटे में 18,552 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में शनिवार रात तक कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा 5 लाख को पार कर चुका है। गौरतलब है कि 39 दिन में देश में कोविड-19 के 4 लाख नए मामले सामने आ चुके हैं।

पिछले छह दिनों मे कोविड-19 के एक लाख नए मामले आने पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मरीजों के संक्रमण से ठीक होने की दर में भी कुछ इजाफा हुआ है और अब यह बढ़कर 58.13 प्रतिशत हो गया है।

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 18,552 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में अभी तक कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,08,953 हो गई है वहीं इस अवधि में 384 लोग की संक्रमण से मौत हुई है।