हाथरस: पीड़िता के भाई ने कहा- पुलिस ने सबके फ़ोन ले लिए है, किसी से भी संपर्क करने नहीं दिया जा रहा है

433

हाथरस कांड में सरकार की लापरवाहियों की पोल रोज खुलती जा रही है। आज सुबह से ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर पीड़ित के गांव में मीडिया सहित किसी भी बाहरी लोगों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगा दिया।

Advertisement

ऐसे में सवाल उठने लगे कि ऐसा क्या है जिसे छुपाने के लिए सरकार किसी को भी अंदर नहीं जाने दे रही है।

बड़ी से बड़ी घटना होने भी मीडिया को रिपोर्टिंग करने की छूट होती है, लेकिन इस मामले में जिस तरह से सख्ती दिखाई जा रही है उससे प्रदेश सरकार पर सवाल उठने लगे हैं।

कल पीड़िता के परिवार को धमकाते हुए गुरुवार को एसडीएम का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद अब आज पीड़िता के भाई का बयान सामने आया है।

पीड़िता के भाई ने कहा है कि गांव में पुलिस प्रशासन ने उनके मोबाइल फोन स्विच ऑफ करा दिए हैं ।

कथित तौर पर पीड़ित के भाई ने अपने परिजनों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट का भी आरोप लगाया है ।