बीते 2 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई क्षेत्रों में पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर जलभराव की वजह से सामान्य आवागमन बाधित हो गया है। कुछ वैक्सीनेशन सेंटरो पर भी जल जमाव की सूचना मिल रही है।
आपको बता दें कि नगर निगम के लाख प्रयासों के बाद भी बरसात में आधा शहर डूब जाता है इस बार तो मानसून आने में तकरीबन अभी एक महीना बाकी है और अभी से ही शहरों में जलजमाव की समस्या से लोगों का आना जाना बेहाल हो रहा है।
हालात यह है कि आनन-फानन में नगर निगम की टीम ने पानी निकलवाने की व्यवस्था शुरू की और कई स्थानों पर पंप लगाकर पानी निकलवाया गया। इस बीच नालों की सफाई भी शुरू करा दी गई है।
बरसात के कारण सेंट एंड्रयूज कालेज की बाहरी बाउंड्री का कुछ हिस्सा भी गिर गया। शहर के निचले इलाकों में कुछ दुकानों में भी पानी घुस गया।
इन क्षेत्रों में लगा पानी
गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे तक लगातार हुई करीब 80 मिलीमीटर बारिश के कारण गीताप्रेस रोड, लालडिग्गी, साहबगंज मंडल, माया बाजार, दाउदपुर नगर विधायक के आवास के सामने, गोलघर काली मंदिर गली, बेतियाहाता, तारामंडल, रुस्तमपुर, पांडेयहाता सहित कई इलाकों में पानी भर गया।
नालों की पहले से सफाई न होने से काफी देर तक पानी भरा रहा। जलभराव की जानकारी के बाद नगर निगम जागा और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश रस्तोगी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने नालों की सफाई शुरू की।
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने भी कई क्षेत्रों का दौरा कर जलभराव से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया।
यहां लगा पानी
बैंक रोड,
विजय चैराहा,
सुमेर सागर पुलिया,
कालेपुर स्थित बड़ा नाला,
थवई का पुल,
बेतियाहाता,
मोगलहा शब्तादीपुरम,
हजारीपुर,
सूर्यनगर कालोनी कूड़ाघाट,
सूर्यकुंड धाम नगर माधोपुर रोड,
थवई का पुल,
गोरखनाथ मेन रोड,
बैंक रोड,
विजय चैक,
पार्क रोड बेतियाहाता,
तीन घर पुलिया,
धर्मशाला ओवर ब्रिज,
भेडियागढ़ अभयनंदन स्कूल,
पूर्व पार्षद के आवास के पास विष्णुपुरम,
ओमनगर,
मिश्रा पेट्रोल पंप,
एल्युमिनियम फैक्ट्री रोड,
अशोक नगर आरा मशीन के पास,
शाहपुर अनुसूचित बस्ती,
सेंट्रल बैंक तिराहा,
साकेत नगर,
चक्सा हुसैन,
नूरी मस्जिद,
कपिला ट्यूटोरियल जनप्रिय विहार,
हाइडिल कालोनी निकट शनिदेव मंदिर,
नगर विधायक के आवास के पास दाउदपुर।
पंप लगाकर निकालना पड़ा पानी
जहां ज्यादा जलभराव नजर आया, वहां अस्थाई रूप से पंप लगवाकर पानी निकलवाया गया। उन्होंने शहर के बाहरी क्षेत्रों में लगे रेगुलेटर व स्थाई पंप वाले स्थानों को भी देखा। जहां भी जलभराव था, वहां पंप चालू कराया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा, उप नगर आयुक्त संजय शुकला, सह प्रभारी वाहन अशोक सिंह आदि मौजूद रहे।