गोरखपुर। रविवार को जनपद के सहजनवां थाना के थानेदार को फोन करके किसी ने आपत्तिजनक बातें कहीं। एक दिन पहले शनिवार को सहजनवां के तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा के मोबाइल फोन पर कॉल करके विवादित बातें कही गईं थीं।
जानकारी के मुताबिक, सहजनवां तहसीलदार के सरकारी नंबर पर पहली बार शनिवार को फोन आया था। फोन रिसीव करते ही पुरुष के आवाज में एक रिकार्डेड आपत्तिजनक संदेश सुनाया गया।
उसके बाद रविवार को भी उनके नंबर पर उसी नंबर से दोबारा फोन आया। इस बार धमकी भरा वही संदेश महिला की आवाज में सुनाया गया। महिला खुद को अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में रहने वाली बताती है।
वहीं रविवार को ही दिन में तीन बजे सहजनवां थानेदार पंकज कुमार के सरकारी नंबर पर भी ऐसा ही आपत्तिजनक फोन आता है।
इस मामले में फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस सतर्क हो गई। माना जा रहा है कि फोन करके विवादित बातें सुनाकर लोगों की भावनाएं भड़काने की साजिश रची जा रही है।
एसएसपी डॉ. सुनील गुप्त ने बताया कि तहसीलदार के नंबर पर अंतरराष्ट्रीय कॉल आई थी। स्थानीय स्तर पर छानबीन जारी है। दूसरे शहरों में भी इस तरह के फोन कॉल आए हैं। लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ है।
अब तक शुरुआती छानबीन के आधार पर पुलिस को पता चला है कि फोन उत्तरी अमेरिका के अटलांटा शहर से की जा रही है।