GOOGLE ने अपने कर्मचारियों को जून 2021 तक वर्क फ्रॉम होम करने को कहा

423
Advertisement

वेबसाइट वर्ल्डोमीटर कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर लगातार नजर रख रही है. इसके मुताबिक, दुनियाभर में अबतक एक करोड़ 66 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या साढ़े 6 लाख के पार पहुंच गई है।

Advertisement

अभी तक 6 लाख 55 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे समय में अल्फाबेट के स्वामित्व वाली कंपनी Google ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान किया है।

Google ने विश्वभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के कारण अपने कर्मचारियों को घरों से ही काम करने के लिए कहा है। Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने सभी कर्मचारियों को साल 2021 के 30 जून तक वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा है। कोरोना वायरस के चलते ज्यादातर कंपनियों के कर्मचारी फिलहाल घर पर रह रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि वॉल स्ट्रीट जर्नल ने सबसे पहले खबर दी थी कि दुनिया भर के लगभग 200,000 Google कर्मचारियों और ठेकेदारों को जनवरी में समाप्त होने वाले वर्क फ्रॉम होम के विकल्प का विस्तार किया जा सकता है।

Google के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों के लिए एक ईमेल में 30 जून, 2021 तक घर से काम करने के लिए कहा है.

Advertisement

Advertisement