उरुवा में एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाला गैंग सक्रिय
गोरखपुर। उरुवा चौराहे के आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम मशीन से रिटायर्ड फौजी का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाज ने चौंतीस हजार चार सौर बाइस रुपये निकाल लिए। जानकारी होने पर रिटायर्ड फौजी के होश उड़ गए। पीड़ित ने जब एसबीआई की शाखा किशुनपुर में अपना पासबुक प्रिंट कराया तो उरुवा स्थित ही एटीएम मशीन से बीस हजार रुपये की निकासी और बाकी रुपये की खजनी क्षेत्र में ऑनलाइन खरीददारी करने की बात सामने आई।
पीड़ित ने उरुवा थाने पर बृहस्पतिवार को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। इसी तरह की घटना एक सप्ताह पूर्व इसी एटीएम मशीन से उरुवा थाना क्षेत्र के बनदुआरी गांव निवासी हरि प्रसाद के साथ घटी थी।इनका भी जालसाज ने एटीएम बदलकर लगभग पैंतीस हजार रुपये निकाल लिया।इस मामले में इन्होंने भी एसओ उरुवा से लगाए एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक उरुवा थाना क्षेत्र के बेलासपुर निवासी रामजी यादव आर्मी से सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हैं।वे भारतीय स्टेट बैंक की शाखा किशुनपुर के ग्राहक हैं।