Home क्राइम उरुवा में एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाला गैंग सक्रिय

उरुवा में एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाला गैंग सक्रिय

गोरखपुर। उरुवा चौराहे के आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम मशीन से रिटायर्ड फौजी का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाज ने चौंतीस हजार चार सौर बाइस रुपये निकाल लिए। जानकारी होने पर रिटायर्ड फौजी के होश उड़ गए। पीड़ित ने जब एसबीआई की शाखा किशुनपुर में अपना पासबुक प्रिंट कराया तो उरुवा स्थित ही एटीएम मशीन से बीस हजार रुपये की निकासी और बाकी रुपये की खजनी क्षेत्र में ऑनलाइन खरीददारी करने की बात सामने आई।

पीड़ित ने उरुवा थाने पर बृहस्पतिवार को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। इसी तरह की घटना एक सप्ताह पूर्व इसी एटीएम मशीन से उरुवा थाना क्षेत्र के बनदुआरी गांव निवासी हरि प्रसाद के साथ घटी थी।इनका भी जालसाज ने एटीएम बदलकर लगभग पैंतीस हजार रुपये निकाल लिया।इस मामले में इन्होंने भी एसओ उरुवा से लगाए एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक उरुवा थाना क्षेत्र के बेलासपुर निवासी रामजी यादव आर्मी से सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हैं।वे भारतीय स्टेट बैंक की शाखा किशुनपुर के ग्राहक हैं।

बीते दिन सोमवार को सुबह करीब 10 बजे वह उरुवा चौराहा स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम मशीन से रुपये निकालने पहुंचे तो पहले से ही वहां एक व्यक्ति मौजूद था।उन्होंने पहले से मौजूद व्यक्ति को एटीएम कार्ड देकर कहा कि मेरा भी रुपये निकाल दीजिए।उक्त व्यक्ति ने एटीएम कार्ड लेकर बदल दिया और कोड डालने की बात कही।

कोड डालने पर उक्त जालसाज ने कहा कि मशीन में रुपये नहीं है।और कार्ड बदलकर रामजी को थमा दिया।दो दिन बाद बुधवार को जब दोबारा रामजी यादव उसी एटीएम मशीन से रुपये निकालने पहुंचे तो उन्हें अपने साथ हुई जालसाजी का पता चला।

क्षेत्र के राजमन, बजरंगी, कल्पराज, बेचन, दुर्गेश, श्याम आदि का कहना है कि इस तरह की घटनाएं आए दिन किसी न किसी के साथ घटित हो रही हैं। उरुवा क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले जालसाजों का गिरोह सक्रिय है।

इस तरह की घटनाएं ज्यादातर महिलाएं व बुजुर्गों के साथ घटित हो रही हैं। इस संबंध में अतिरिक्त थानाध्यक्ष अपराध उरुवा बदरुद्दीन खान का कहना है कि शिकायती पत्र मिला है। मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version