अवैध तरीके से चल रहे चार पैथोलॉजी सेंटर को किया गया सील
गोरखपुर। अवैध तरीके से चल रहे पैथोलॉजी सेंटरों पर जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश के निर्देशन पर मारा गया छापा भटहट क्षेत्र के 4 पैथोलॉजी सेंटरों को किया गया सील।
Advertisement
आज बुधवार मुख्य चिकित्सा अधिकारी आज तो दुबे की देखरेख में अपर सीएमओ एके सिंह व उनकी टीम द्वारा भटहट बाज़ार स्थित गौरव पैथोलॉजी ,नैंसी पैथोलॉजी, मैक्स पैथोलॉजी और डॉक्टर लाल पैथ लैब के नाम से चलाए जा रहे पैथोलॉजी सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया ।
चारों सेंटर द्वारा कोई समुचित प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराया गया।उक्त चारों पैथोलॉजी अपंजीकृत पाए गए ।चारों पैथोलॉजी सेंटर को सील कर दिया गया।