बड़हलगंज स्थित एक निजी विद्यालय वाहन में लगी आग, कोई हताहत नहीं

269
Advertisement

बड़हलगंज। गोरखपुर स्थानीय कोतवाली स्थित सेंट जेवियर्स विद्यालय के वाहन में अज्ञात कारणों से आग लगी स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। बता दें कि बड़हलगंज क्षेत्र के सिधूआपार सेंट जेवियर स्कूल का वाहन चालक साहब यादव सुबह डेरवा पीड़हनी सीधेगौर पटना घाट से बच्चों को विद्यालय लें जाते है और छुट्टी होने के बाद पुन उनके घऱ छोड़ते है।

Advertisement

उसी तरह आज भी स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चो को उनके घर छोड़कर बस को खड़ा किए थे. वाहन चालक साहब यादव नें बताया जैसे ही बस खड़ा करके घर पहुंचते हैं तब तक किसी ने बस मे शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना दिया मौके पर पहुंचते है तों देख़ रहे है विद्यालय का वाहन धू धू कर जल रहा है और स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने मे लग़ गए.!

काफ़ी मशक्त के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया.तब तक विद्यालय वाहन का पूरा हिस्सा जल चुका था स्थानीय माधव साहनी अखिलानंद मिश्र यादव जवाहरलाल यादव रामसिंह यादव ने बताया की संयोग सही था की बस पर बच्चे सवार नही थे.आग की सूचना पर पुलिस प्रसासन मौके पर पहुंच कर मौका मुयायना कर रही थी. आग पर काबू पाने के काफ़ी देर बाद अग्निसमन पहुंचा.

Advertisement
Advertisement