Home गोरखपुर गोरखपुर में 200 सांपो को मारने वाले पर वन विभाग ने दर्ज...

गोरखपुर में 200 सांपो को मारने वाले पर वन विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा

गोरखपुर के खोराबार में बीते सोमवार को 200 से अधिक सांपों से को मार डालने पर आज को फारेस्ट डिपार्टमेंट ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमा दर्ज कराया है। सांपों को मारने की यह घटना सोमवार को खोराबार इलाके के बसडीला गांव में हुई थी।

कुसम्ही जंगल के कुछ फासले पर स्थित गांव में बने एक पुराने मकान के सामने आम के पेड़ के पास एक बिल में गांव के मोतीलाल ने पानी डाला था तो करीब 200 सांप निकल गए थे। इन सांपों को लेकर गांव में दहशत फैल गई थी। तब गांव वालों ने सांपों को मार डाला था।

इतनी बड़ी संख्या में सांपों को मार डालने की खबर आम होते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। उसने सांपों का पोस्टमार्टम कराया था और फिर उन्हें दफ्न कर दिया था।

बुधवार को वन रेंजर रामसूरत ने सांपों को मारने में मोतीलाल के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version