Home न्यूज़ ब्रेकिंग : 25 से शुरू होगी डोमेस्टिक फ्लाइट, शर्ते लागू

ब्रेकिंग : 25 से शुरू होगी डोमेस्टिक फ्लाइट, शर्ते लागू

लॉकडाउन के चलते 2 महीने से बंद घरेलू हवाई सेवा अब शुरू होने जा रही है। देश में जारी कोरोना संकट के बीच नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 25 मई से घरेलू हवाई सेवाओं की शुरुआत की जाएगी।उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 25 मई से चरणबद्ध तरीके से देश में विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी। इसके लिए हवाईअड्डों और विमानन कंपनियों को तैयार रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए एसओपी जारी किए जा रहे हैं।https://twitter.com/HardeepSPuri/status/1263068920690302977?s=19बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच देश में 25 मार्च से सभी व्यावसायिक यात्री उड़ानें निलंबित हैं। बता दें कि भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।बुधवार को कोरोनावायरस (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1.06 लाख के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 3303 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,06,750 हो गई है।

Exit mobile version