Home उत्तर प्रदेश 15 दिन मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे फास्टैग, 29 फरवरी तक मिलेगी...

15 दिन मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे फास्टैग, 29 फरवरी तक मिलेगी ये सुविधा

इलैक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन को बढ़ावा देने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 29 फरवरी तक फास्टैग शुल्क माफ करने का फैसला किया है. बुधवार को भारत सरकार ने 527 से ज़्यादा नेशनल हाईवे पर फास्टैग सेवा शुरू करने का ऐलान किया है.

सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि, “राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्लाज़ा पर उपभेक्ता शुल्क की डिजिटल वसूली को बढ़ाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फैसला किया है कि NHAI फास्ट टैग पर 15 फरवरी से 29 फरवरी 2020 के दौरान 100 रुपए फास्टैग शुल्क माफ किया जाएगा.”

सड़क पर वाहन चलाने वाले सभी यूज़र्स किसी भी अधिक्रत विक्रय स्थल पर जाकर अपना मान्य रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिखाकर मुफ्त में NHAI फास्टैग ले सकते हैं.

NHAI फास्टैग सभी नेशनल हाईवे टोल प्लाज़ा, रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस, सामान्य सर्विस सेंटर्स, ट्रांसपोर्ट हब और पेट्रोल पंप के साथ कई अन्य जगहों से खरीदा जा सकता है.

स्टेटमेंट में कहा गया है कि, “अपने नज़दीकी NHAI फास्टैग विक्रय स्थल पर पहुंचने के लिए मायफासटैग ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या www.ihmcl.com पर लॉगइन कर सकते हैं, इसके अलावा एनएच हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल करके इसकी जानकारी ली जा सकती है.”

Exit mobile version