Home पूर्वांचल महराजगंज फरेंदा कस्बा 5 दिन के लिए सील, सिर्फ दवा के लिए 4...

फरेंदा कस्बा 5 दिन के लिए सील, सिर्फ दवा के लिए 4 घंटे की ढील

महराजगंज। एसडीएम के आदेश के बाद फरेंदा कस्बे को पांच दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है। लेकिन मेडिकल स्टोर दिन में दस बजे से दोपहर दो बजे तक खुलेगी।

फरेंदा कस्बा के सभी प्रमुख मार्ग को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है। प्रतिबंध के दौरान बाहर से आने वाले लोगों को शहर में आसानी से एंट्री नहीं मिलेगी। इस दौरान जरूरी सामानों की होम डिलीवरी प्रशासन उपलब्ध कराएगा।

आपको बता दें कि फरेंदा कस्बे में कोरोना के रोजाना एक – दो पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। बीते बुधवार की शाम को आई जांच रिपोर्ट में थाने के एक सिपाही समेत पांच मरीज एक साथ संक्रमित मिले।

इसमें नगर पंचायत आनंदनगर के दो कर्मचारी व दो सभासदों के पॉजिटिव पाए जाने के साथ नगर में कुल मिलाकर लगभग 10 मरीज हो जाने से फरेंदा तहसील प्रशासन सकते में आ गया।

आज दिन गुरुवार को एसडीएम फरेंदा राजेश जायसवाल की अध्यक्षता में आपातकालीन बैठक हुई। जिसमें विचार विमर्श के बाद फरेंदा कस्बे को गुरुवार की शाम 5 बजे से मंगलवार तक के लिए पूरी तरह से सील करने का निर्णय लिया गया।

कोतवाली को भी बांस बल्ली लगाकर सील कर दिया गया है और कस्बे को धानी ढाला के पास बैरिकेडिंग लगाकर आवाजाही बंद कर दिया गया है। लेकिन प्रतिबंध के दौरान दिन में 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक दवा की दुकानें खुली रहेंगी।

इस बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल , सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष फरेंदा मनीष सिं, वार्ड के सभासद सहित आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version