Home पूर्वांचल बस्ती जान पर खेलकर लेखपाल कर रहे ड्यूटी, अपने कोविड टेस्ट के लिए...

जान पर खेलकर लेखपाल कर रहे ड्यूटी, अपने कोविड टेस्ट के लिए देना पड़ रहा धरना

बस्ती। जिले में लगातार बढ़ते कोविड 19 के प्रकोप कोदेखते हुए जहाँ जिलाप्रशाशन एक तरफ लोगो से घरों में रहने और बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करने की अपील कर रहा लोगो के द्वारा इसे गंभीरता से न लेने वाले मोटरसाइकिल चालको का पुलिस लगातार चालान काट कर कार्यवाही भी कर रही है।

वहीँ जिले में लेखपाल व राजस्व कर्मियों के द्वारा लगातार करोना काल मे अपनी ड्यूटी बिना किसी सुरक्षा के कर रहे।

लगातर करोना काल मे ड्यूटी कर रहे दो राजस्व कर्मियों की जान अभी तक जा चुकी है जिसके बाद भी अभी तक सभी राजस्व कर्मियों की कोविड 19 की जाँच नही कराई गई है।

ड्यूटी के दौरान आज कानूनगो रामकुमार वर्मा की अचानक मौत हो गयी जिसके बाद सहयोगी कर्मचारी मृतक कानूनगो को लेकर जिला अस्पताल पहुँचे।

जहाँ डॉक्टर ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। कानूनगो की मौत के बाद सभी राजस्व कर्मी एकत्र होकर सदर तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए और करोना जांच की मांग करने लगे।

मीडिया से बात करते हुए राजस्व निरीक्षक प्रवेंद्र गिरी ने बताया कि हम सभी पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं। जहाँ अधिकारियों का आदेश होता है हम वहाँ आदेश का पालन करते हुऐ पहुँच जाते हैं।

आज हमारी जिलाप्रशाशन से माँग है हम सभी राजस्व कर्मियों की जाँच हो। जाँच रिपोर्ट आने के बाद जो कर्मचारी ठीक हो उसे फील्ड में भेजा जाए और जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आये उनका इलाज कराया जाए।

अगर ऐसा नही होता है तो हम काम नही करेंगे। अभी तक कोई सक्षम अधिकारी हम से बात करने तक नही आया है। हमारा भी परिवार है हम सभी भी इंसान हैं।

Exit mobile version