बस्ती। एसपी बस्ती हेमराज मीणा के निर्देश में बस्ती पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई, एएसपी रविन्द्र कुमार सिंह के प्रवेक्षण और सीओ सिटी गिरीश कुमार सिंह की मौजूदगी में स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पांडेय बस्ती कोतवाल रामपाल यादव ने छापा मारकर अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था जिसमें से पुलिस ने 690 बोतल नकली बंटी बबली की अवैध देशी शराब ,500 खाली बोतल ,7500 शराब के ढक्कन ,16000 बारकोड स्टीकर, 130 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रीट, 30 शीशी ऑरेंज व रोज फ्लेवर, 500 शीशी खाली बंटी बबली की , 1 स्कॉर्पियो कार एक अल्टो कार एक 1 मोटरसाइकिल ,एक बुलेट पुलिस ने बरामद किया था।
घटना की सूचना पर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था उसके बाद पकड़े गए अभियुक्तों से मालूम चला था कि नकली शराब के कारोबारी सरकारी शराब की दुकानों पर नकली शराब की सप्लाई करते थे उसके बाद बस्ती कोतवाल रामपुर रामपाल यादव स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पांडेय और आबकारी की संयुक्त टीम ने शराब की दुकानों पर छापा मारकर वहां से नकली शराब बंटी बबली बरामद किया।
आपको बता दें कि बस्ती जिले में पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम की पहली यह बड़ी कामयाबी है जिसमें से सरकारी ठेकों के दुकानों के सेल्समैन और शराब ठेकों के मालिक पर कार्यवाही की जा रही है ,पुलिस ने बस्ती जिले के सरकारी शराब की दुकान ललहवा थाना क्षेत्र दुबौलिया चरकैला थाना क्षेत्र कलवारी, फुलवरिया थाना क्षेत्र नगर ,गौर की देसी शराब की दुकान पर कार्यवाही की है , पुलिस सरकारी दुकान के ठेकेदार जुबेर अहमद ,जय हरगोविंद सिंह, मनोज गुप्ता , झुग्गीलाल की तलाश कर रही है।
एसपी हेमराज मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि नकली शराब फैक्ट्री के कारोबारी मोहित अग्रहरी और रविंद्र और राजू वर्मा को गिरफ्तार पहले किया जा चुका है और सरकारी शराब की दुकानों के सेल्समैन जो नकली शराब को बेचते थे जिसमें सेल्समेन सुजीत कुमार, डिंपल, अन्नू सिंह उर्फ राजेश सिंह, दीपक उर्फ दीपू सोनकर को गिरफ्तार किया गया है , बस्ती डीएम को इसकी रिपोर्ट भेजी जा रही है जिससे शराब की दुकानों पर कार्रवाई की जा सके और शराब की दुकानों को पहले से सील कर दिया गया है।
रिपोर्ट: दिलीप पांडेय