महराजगज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा माधोपुर में कल दिन बुधवार को अतिक्रमणकारियों द्वारा राजस्व टीम पर हमला करना भारी पड़ गया।
हमले में घायल लेखपाल की तहरीर पर श्यामदेउरवा पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसमे 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
विदित हो कि कल दिन बुधवार को एसडीएम सदर आरबी सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा माधोपुर में सरकारी भूमि पर से कब्जा हटाने पहुंची थी।
उसी दौरान अतिक्रमणकारियों ने गोल बंद होकर राजस्व टीम पर हमला कर दिया । और राजस्व टीम के बचाव में आये गांव वालों को भी पीट कर घायल कर दिया ।
एसडीएम सदर आरबी सिंह ने श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष विजय राज सिंह को फोन कर फोर्स मांगा। थोड़ी देर बाद थाने की पुलिस टीम के साथ एसओ मौके पर पहुंच गए और स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया।
राजस्व टीम पर हमले के दौरान घायल लेखपाल रुद्रप्रताप पुत्र काशीप्रसाद निवासी मटीहनिया चौधरी थाना कोतवाली, महराजगंज के तहरीर पर इन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
रामशंकर पुत्र बालमुकुंद निवासी माधोपुर श्यामदेउरवा, छोटेलाल पुत्र बालमुकुंद, धर्मेंद्र पुत्र रामजतन, राधेश्याम सिंह पुत्र रामनयन, वीरेंद्र पुत्र रामजतन, रवि सिंह पुत्र रामशंकर, महेंद्र सिंह पुत्र रामकोमल सिंह, हरेंद्र सिंह पुत्र रामकोमल सिंह, नन्हे सिंह पुत्र छोटेलाल सिंह, संत कुमार सिंह पुत्र छोटेलाल, संजय सिंह पुत्र रामशंकर सिंह, सिंह वीरेंद्र सिंह, फूलेसरी पत्नी रामधनी , मुन्नी पत्नी अनिल, फूलमती पत्नी रामजतन, सविता पत्नी हरेंद्र, रीता पत्नी राजू , कमलावती पत्नी रमाशंकर , शकुंतला पत्नी छोटेलाल
एसओ विजयराज सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ धारा 147 , 148 , 323 , 332 , 504 , 506 , 307 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
लेखपाल रुद्र प्रताप की तहरीर पर 19 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है । 18 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । एक आरोपी फरार है । उसकी तलाश की जा रही है ।