बस्ती में आज फिर मुठभेड़, कुख्यात अपराधी मनोज उर्फ नाटे को लगी गोली

653

बस्ती। कानपुर कांड में आठ पुलिस कर्मियों की शहादत और विकास दुबे गैंग के सफाए के साथ ही यूपी पुलिस ने पूरे प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। अपराधियों की धड़पकड़ तेज है।

Advertisement

इसी मुहिम के तहत लूट और छिनैती की कई घटनाओं में फरार चल रहे शातिर अपराधी मनोज उर्फ नाटे के गिरोह के साथ बस्‍ती में पुलिस की मुठभेड़ हो गई।

इसमें मनोज को पुलिस की गोली लगी है। बदमाशों की फायरिंग में एक सिपाही भी घायल हुआ है। पुलिस मनोज सहित गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही।

यह एनकाउंटर बस्‍ती के छावनी थाना क्षेत्र में जमोलिया गांव के पास शुक्रवार को भोर में करीब 5:15 बजे हुआ।

पुलिस के अनुसार घेराबंदी कर रही उसकी टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की जिसमें एसओजी के सिपाही अजय यादव घायल हो गए।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई जिसमें शातिर मनोज उर्फ नाटे के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से दो बाइक, 32.5 हजार रुपये और दो तमंचा बरामद है।