Home न्यूज़ बस्ती में आज फिर मुठभेड़, कुख्यात अपराधी मनोज उर्फ नाटे को लगी...

बस्ती में आज फिर मुठभेड़, कुख्यात अपराधी मनोज उर्फ नाटे को लगी गोली

बस्ती। कानपुर कांड में आठ पुलिस कर्मियों की शहादत और विकास दुबे गैंग के सफाए के साथ ही यूपी पुलिस ने पूरे प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। अपराधियों की धड़पकड़ तेज है।

इसी मुहिम के तहत लूट और छिनैती की कई घटनाओं में फरार चल रहे शातिर अपराधी मनोज उर्फ नाटे के गिरोह के साथ बस्‍ती में पुलिस की मुठभेड़ हो गई।

इसमें मनोज को पुलिस की गोली लगी है। बदमाशों की फायरिंग में एक सिपाही भी घायल हुआ है। पुलिस मनोज सहित गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही।

यह एनकाउंटर बस्‍ती के छावनी थाना क्षेत्र में जमोलिया गांव के पास शुक्रवार को भोर में करीब 5:15 बजे हुआ।

पुलिस के अनुसार घेराबंदी कर रही उसकी टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की जिसमें एसओजी के सिपाही अजय यादव घायल हो गए।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई जिसमें शातिर मनोज उर्फ नाटे के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से दो बाइक, 32.5 हजार रुपये और दो तमंचा बरामद है।

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के मूड़ाडीहा निवासी मनोज और नाटे, उसी थाने के बल्दोपुरवा निवासी हरिश्चंद्र, आकाश और गोंडा जिले के मनकापुर निवासी विनय कुमार छावनी थाने के वांछित बदमाश हैं।

चारों का गैंग बैंक के आसपास रेकी कर चोरी और नगदी छीनने की वारदात को अंजाम देता था। इनकी धरपकड़ के लिए एसओजी प्रभारी सर्वेश राय की टीम को लगाया गया था।

शुक्रवार को भोर में दो बाइक सवार चार बदमाशों के छावनी के पास होने की सूचना मिली। इस आधार पर एसओजी ने छावनी पुलिस के साथ बदमाशों की घेराबंदी की।

पुलिस को देख बदमाशों ने फायर झोंक दिया। फायरिंग में एसओजी के सिपाही अजय यादव घायल हुए हैं। जवाबी कार्रवाई में बदमाश मनोज उर्फ नाटे को गोली लगी है।

पुलिस के अनुसार मनोज और हरीश्चंद्र के खिलाफ करीब एक दर्जन मुकदमें गोरखपुर, बलरामपुर, बहराइच, गोंडा और देहरादून में दर्ज हैं।

Exit mobile version