निर्माण कार्य के चलते गोरखपुर से चलने वाली तमाम ट्रेनों को निरस्त किया गया है। हरिद्वार-देहरादून रेलमार्ग पर देहरादून स्टेशन यार्ड में निर्माण कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने 90 दिन का यातायात ब्लाक लिया है। इसमें देहरादून एक्सप्रेस भी शामिल है। गोरखपुर और मुजफ्फरपुर से बनकर देहरादून जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस छह फरवरी तक नजीबाबाद से ही वापस हो जाएंगी।
वो ट्रेनें जो प्रभावित रहेंगी:
13 नवंबर से 5 फरवरी तक चलने वाली 15005 गोरखपुर- देहरादून एक्सप्रेस नजीबाबाद में रुक जाएगी।
छह फरवरी तक चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस नजीबाबाद में रुक जाएगी।
देहरादून से 13 नवंबर से छह फरवरी तक चलने वाली 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस तथा 16 नवंबर से एक फरवरी तक चलने वाली 15002 देहरादून- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नजीबाबाद से चलाई जाएगी।
वहीं गोरखपुर के कौवाबाग रेलवे क्रासिंग पर काम चलने के चलते कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।नरकटियागंज रूट पर चलने वाली पैसेंजर निरस्त हैं।
निरस्त होने वाली पैसेंजर ट्रेनें:
55056-55055 गोरखपुर-कप्तानगंज-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन 13, 14 व 15 को।
55079-55030 नरकटियागंज-गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन 14 को।
55073-55080 नरकटियागंज-गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन 14 को।