Home न्यूज़ ग्राम प्रधान ने गरीब बेटी का कराया शादी,खुद किया कन्यादान

ग्राम प्रधान ने गरीब बेटी का कराया शादी,खुद किया कन्यादान

शेषमणि पाण्डेय

महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बभनौली निवासी अमरनाथ यादव उर्फ लल्ला भैया जो बभनौली ग्रामसभा के प्रधान भी हैं ने एक गरीब असहाय बेटी की शादी खुद अपने खर्चे से कराया और खुद कन्या दान कर एक पिता का फर्ज निभाया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

हमारे संवादाता को मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बभनौली निवासी जगदीश निषाद की पत्नी की बीते एक वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई तो जगदीश निषाद की पुत्री मुल्की को उसकी मौसी ने खुद आगे आकर मुल्की की शादी तय कर दी और अपने साथ अपने घर ले गई लेकिन कुछ दिन के बाद मौसी ने मुल्की को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और फिर वापस लेकर बभनौली में उसके घर छोड़ दिया, वापस छोड़ने के बाद मुल्की के पिता ने भी अपनी लड़की शादी करने में रुचि नही दिखाई।

जब इस बात की जानकारी ग्राम प्रधान अमरनाथ यादव उर्फ लल्ला भैया को हुई तो उन्होंने मुल्की से बात कर उसका हाल जाना तथा उसका हाल जानकर काफी द्रवित हो उठे और लड़की की शादी कराने का जिम्मा अपने ऊपर लेते हुए गांव के लोगों से राय मशवरा कर बभनौली में स्थित मंदिर पर शादी कराने का फैसला किया।

इस क्रम में बीते 11 नवम्बर को मंदिर में खुद मुल्की का कन्यादान किया और अपने खर्चे से जलपान तथा भोजन की व्यवस्था की जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग अमरनाथ यादव उर्फ लल्ला भैया की काफी प्रशंसा कर रहे हैं।

Exit mobile version