गोरखपुर। जिला प्रशासन बाहर से आने वाले लोगों को कैंटीन किए जाने के नियमों में बदलाव किया है। इसके चलते गोरखपुर जिले के जितने भी क्वारंटीन सेंटर हैं सब खाली कराए जाएंगे। वहां रह रहे बाहर से आये लोगों को उनके घर पर ही होम क्वारंटीन किया जाएगा। संबंधित के घर के बाहर क्वारंटीन संबंधी पोस्टर भी लगाए जाएंगे। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने इस संबंध में गुरुवार को सभी एसडीएम को निर्देश जारी कर दिए हैं।
उन्होंने कहा कि अगर कोई बीमार है या फिर उसमें संक्रमण के लक्षण दिखे तो ही उसे क्वांरटीन सेंटर में रोका जाए अन्यथा सभी को स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद घर भेज दिया जाए।
उन्होंने कहा कि होम क्वारंटीन किए जाने के बाद भी अगर कोई व्यक्ति बार-बार बाहर निकलता है तो उसे भी क्वारंटीन सेंटर पर रखा जाए।
डीएम ने सभी एसडीएम को यह भी निर्देश दिया है कि क्वारंटीन सेंटर से जिन्हें होम क्वारंटीन किया जाए, उन सभी को राशन उपलब्ध करा दिया जाए। समय-समय संबंधित के घर मेडिकल टीम भेजकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाए।
डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में संक्रमण के लक्षण वाले या बीमार लोगों को छोड़कर, स्वास्थ्य परीक्षकर में स्वस्थ मिलने वाले बाकी सभी लोगों को क्वारंटीन सेंटर से घर भेजा जा रहा है। उन्हें उनके घर पर 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। अगर कोई क्वारंटीन के प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर बार-बार घर से बाहर निकलेगा तो उसे दोबारा क्वारंटीन सेंटर में ले जाकर रखा जाएगा।