इस साल के आखिरी सुपरमून को देखने के गोरखपुर के के लोगों ने बड़ा उत्साह दिखाया। शाम होते ही लोग छतों पर आगये। जैसे ही चांद ने अपना तेज़ बढ़ाने लगा लोग तस्वीरें क्लिक कर उसे सोशल मीडिया ऑयर शेयर करते नज़र आये। हमारे गोरखपुर लाइव के फेसबुक पेज पर भी तमाम दर्शकों ने अपने यहाँ से दिखने वाले फुल मून की तश्वीरें शेयर कीं।
इस दौरान चंद्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी तकरीबन 23 हजार किलोमीटर कम होने से चांद 14 फीसदी बड़ा और 30 फीसदी ज्यादा चमकदार नजर आया। भारतीय समयानुसार सुपरमून की घटना शाम 4:15 बजे अपने चरम पर रही।