लॉकडाउन में आबादी तक भटक कर पहुंचा हिरन, कुत्तों ने किया लहूलुहान

396

महराजगज। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसवा मुंशी में बीते दिन मंगलवार को सुबह जंगल से भटक कर एक हिरण आ गया। भटक कर आये हिरन पर पर कुत्तों की नजर पड़ गयीं फिर क्या था हिंसक आवारा कुत्तों ने उसको काट कर लहूलुहान कर दिया।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन सुबह जब ग्रामीण अपना खेत देखने सिवान में गये तो देखा कि जंगल से भटकर सिसवा मुंशी के सिवान में एक हिरण आया है। कुत्ते उस हिरन को काट रहे है। एकत्रित ग्रामीणों ने कुत्तों को मार कर किसी तरह भगाया और ग्रामप्रधान उमाशंकर चौधरी व ग्रामीणों के सहयोग से हिरण को स्थानीय पुलिस चौकी सिसवा मुंशी पर लाया गया।

वहीं चौकी इंचार्ज तुलसी राम यादव ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर वन विभाग टीम पहुंच कर घायल हिरण को अपने साथ ले गई।

आपको बतादे कि अभी एक हफ्ते पहले ही आवारा कुत्तो ने एक छः वर्षिय बच्चे को नोच नोच कर घायल कर दिया था जिसकी मृत्यु हो गई थी और आज फिर वही नजारा देखने को मिला।

कई बार यह कुत्ते घटना को अंजाम दे चुके हैं कहीं पर भी एकांत में जानवर या बच्चे दिखाई देते हैं उस पर हमला बोल देते हैं और लहूलुहान कर देते हैं इसकी वजह से पूरा गांव दहशत में है।