DDU RET एग्जाम: विवाद के बाद आज हुआ मॉक टेस्ट, 80% स्टूडेंट्स ने लिया हिस्सा
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली शोध पात्रता परीक्षा (RET-2020-21) के मॉक टेस्ट का आयोजन शुक्रवार को ऑनलाइन मोड में किया गया।
पहले दिन टेस्ट में 80 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। मॉक टेस्ट में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों ने 0-100 प्रतिशत अंक हासिल किया।
ज्यादातर स्टूडेंट्स मॉक टेस्ट में सफल रहे। मॉक टेस्ट में 30 मिनट में 20 प्रश्नों का उत्तर देना था। मॉक टेस्ट कल भी आयोजित किया जायेगा।