महराजगंज में घर से लाखों की चोरी, घर वालों को पता तक नही चला

435

परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर जरलहिया में बीती रात चोरों घर मे ताला तोड़ कर जम कर किया लूट और इस घटना घरवालो को पता भी नही चल पाया।

Advertisement

बताया जा रहा है कि ग्रामसभा लक्ष्मीपुर जरलहिया में इरफानुल्लाह खान (रईस) के घर मे छत पर बने रूम जिसमे इनके बेटे व बहु रहते है।

बहु के मायके चले जाने के कारण बेटा कल रात अपने रूम में नही सोया ब्लकि नीचे के रूम में सो गया। परन्तु किसी काम से दिन में बेटा छत के ऊपर अपने उस रूम में गया तो नजारा देख कर सन्न रह गया।

रुम में समान बिखरा पड़ा था। उसने फौरन अपने घर वालो को बुलाया घरवाले भी रूम को देख कर सन्न रह गए।