Home गोरखपुर सोनौली के रास्ते गोरखपुर पहुँच सकता है कोरोना वायरस, अलर्ट जारी

सोनौली के रास्ते गोरखपुर पहुँच सकता है कोरोना वायरस, अलर्ट जारी

महराजगंज। कोरोनावायरस को लेकर हर तरफ सतर्कता बरती जा रही है। वहीं जिले में नेपाल से लगी सीमा से लेकर जिला अस्पताल तक इंतजाम किया गया है। स्वास्थ्य विभाग को अंदेशा है कि भारत-नेपाल सीमा से कोरोनावारस अपने देश में आ सकता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ही नहीं पुलिस एसएसबी की भी पैनी नजर सीमा पर बनी हुई है।

नेपाल से भारत आने एवं जाने वालों की स्क्रिनिंग की जा रही है। वहीं कोरानो को लेकर बचाव की व्यवस्था का जायजा लेने राज्य स्तरीय टीम भी सीमा से सटे जिलों में पहुंची।

कोरोना के जांच-इलाज की यहाँ अभी कोई व्यवस्था नहीं है। जिला अस्पताल में दो कक्ष का एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। करीब महीने भर पहले इस वार्ड में चीन से लौटे लक्ष्मीपुर के एक मेडिकल छात्र को एक सप्ताह गहन आब्जर्वेशन में रखा गया था।

संदिग्ध मामले में मरीज का सैंपल लेकर पुणे जांच के लिए भेजे जाने की व्यवस्था की गई है।

Exit mobile version