Home उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट नगर से पैडलेगंज तक बनेगा 2.3 km का टू-लेन ओवरब्रिज

ट्रांसपोर्ट नगर से पैडलेगंज तक बनेगा 2.3 km का टू-लेन ओवरब्रिज

गोरखपुर। गोरखपुर वासियों को एक और सौगात मिली है, अब पैडलेगंज से टीपी नगर तक लगने वाले भीषण जाम से लोगों को निजात मिलेगी क्योंकि यहां टू-लेन ओवरब्रिज बनाने की योजना है इसके लिए प्रशासन ने भी मंजूरी दे दी है।न ौसढ़ से पैडलेगंज तक सिक्स लेन रोड बननी है। यह अपने तरह की शहर की पहली सड़क होगी। यह जगह ही लखनऊ व वाराणसी से शहर में प्रवेश का मार्ग है।

अधिकतर यहां पर जाम लगता है और लोग घंटों फंसे रहते हैं, इससे निजात पाने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर से पैडलेगंज की तरफ लगभग 2300 मीटर लंबा टू लेन ओवरब्रिज बनाने की शासन ने सहमति दे देते हुए लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम को 136 करोड़ रुपये का स्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया है।

इसका प्रस्ताव नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने दिया था। ट्रांसपोर्ट नगर से ओवरब्रिज शुरू होगा जो महेवा मंडी व रुस्तमपुर ढाला होते हुए देवरिया बाईपास तिराहे से लगभग तीन सौ मीटर आगे पैडलेगंज की तरफ आएगा। बाईपास तिराहे से ओवरब्रिज की लगभग तीन सौ मीटर लंबी एक शाखा देवरिया बाईपास पर भी उतरेगी।

Exit mobile version