बधाई ! टोक्यो ओलंपिक में अपनी हॉकी टीम ने जीता मेडल

638

नई दिल्ली। टोक्यो ओलिंपिक की टर्फ पर भारतीय मेंस हॉकी टीम ने मेडल जीतने के अपने 41 साल के इंतजार को खत्म कर दिया है.

Advertisement

1980 के मास्को ओलिंपिक के बाद पहली बार भारतीय मेंस हॉकी टीम ने टोक्यो में पोडियम फिनिश किया है.

मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) की अगुवाई में भारतीय टीम ने जर्मनी (Germany) के खिलाफ अपना ब्रॉन्ज मेडल मैच जीत लिया है.

इस बड़े मुकाबले में भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराया. भारत के ओलिंपिक में जीते आखिरी मेडल और इस बार के मेडल के बीच एक बात कॉमन रही, दोनों ही उसने एक गोल के अंतर से जीते. दूसरी ओर जर्मनी की टीम साल 2008 के बाद पहली बार हॉकी में ओलिंपिक मेडल जीतने से चूक गई.