कमिश्नर ने किया महराजगंज के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण, यहां दिए सख्त आदेश

414

महराजगंज। मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर द्वारा फरेन्दा में निमार्णाधीन राजकीय कन्या विद्यालय का निरीक्षण किया।

Advertisement

इस दौरान प्राथमिक निमार्ण से लेकर टेक्नीकल जांच हेतु टीम गठित कर जाच कराने का सीडीओ को निर्देश दिया।

इस विद्यालय परिसर में बरसात के समय पानी न लगे इसकी व्यवस्था के लिए नगर पंचायत से नाली निमार्ण व स्वच्छता को बनाये रखने हेतु फरेन्दा ई0ओ0 को आदेशित किया।

इसके बाद पुराने भवन में इण्टरमीडिएट की बालिकाओं के क्लास में पहुँचकर उनसे कोरोना वायरस से बचाव में मास्क लगाने तथा पढाई में आने वाली समस्याओ के विषय पर चर्चा की तथा बच्चियों को सुझाव दिया कि किताब अध्यन के अलावा सामान्य ज्ञान व व्यवहारिक जानकारी भी रखे।

इस दौरान विद्यालय के नवनिर्मित भवन में फर्नीचर की ब्यवस्था के लिए डी0आई0ओ0एस0 को निर्देशित किया कि बिभाग से पत्राचार कर धन अवमुक्त करायें।

इसके बाद मण्डलायुक्त ने धानी से बृजमनगंज तक दस किमी0 रोड को राजकीय निमार्ण के तहत लोक निमार्ण विभाग द्वारा चौडी व ऊचींकरण का कार्य का निरीक्षण किया। इस रोड निमार्ण की लागत 31 करोड 79 लाख 4 हजार है।