गोरखपुर पहुंचे मोहन भागवत से मिलने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, कई मुद्दों पर चर्चा

336

गोरखपुर।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को गोरखपुर पहुंचे. उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे मुलाकात की. दोनों की मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली.

Advertisement

योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इससे पहले उनकी मोहन भागवत से हुई मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत की यह पहली मुलाकात है. भागवत आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोरखपुर पहुंचे हैं.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत होली के दिन गोरखपुर पहुंचे. वो संघ कार्यालय माधव धाम में रुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 7 बजे माधव धाम पहुंचे मोहन भागवत से मुलाकात की.

दोनों नेताओं ने करीब 40 मिनट तक बातचीत की. मुख्यमंत्री वहां से 7 बजकर 40 मिनट पर रवाना हो गए. योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. ऐसे में यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.

कहा जा रहा है कि इस दौरान भागवत और योगी ने सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की. उनसे मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ ने संघ प्रमुख को शपथ ग्रहण का निमंत्रण भी दिया.