गोरखपुर। एक तरफ जहां पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है तो वहीं दूसरी ओर आने वाले दिनों में बारिश और ओला गिरने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
बृहस्पतिवार को कानपुर और उसके आसपास हुई छुटपुट बारिश और ओला गिरने से तापमान में गिरावट हुई जिसकी वजह से लोग ठिठुरने पर मजबूर हुए। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी आने वाले दिनों में बारिश होने के साथ साथ ओला गिरने की संभावना है।
वहीं बेमौसम बारिश को देखते हुए डॉक्टरों का कहना है बारिश और ठंड से बचाव करना चाहिए क्योंकि जरा सी लापरवाही आपको काफी बीमार कर सकती है। डॉक्टरों का कहना है कि गर्म कपड़े पहन कर ही घरों से बाहर निकले।