Home गोरखपुर ऑनलाइन मार्किट के विरोध में 8 जनवरी को बंद रहेंगी बलदेव प्लाजा...

ऑनलाइन मार्किट के विरोध में 8 जनवरी को बंद रहेंगी बलदेव प्लाजा की सभी की दुकानें

गोरखपुर। गोरखपुर मोबाइल वेलफेयर सोसाइटी रेती रोड एवं गोरखपुर मोबाइल परिवार बलदेव प्लाजा ने आज बलदेव प्लाजा में एक पोस्टर जारी कर 8 जनवरी को अपने प्रतिष्ठान बंद करने की घोषणा की है।

मीडिया से बात करते हुए दिनेश मोदी ने कहा कि ऑनलाइन मोबाइल बेचने वाली कंपनियां फ्लिपकार्ट ऐमेज़ॉन उड़ान जैसी विदेशी कंपनियां सरकार की नीतियों को नहीं मानते हैं जिससे हम मोबाइल दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है।

जिसको लेकर गोरखपुर मोबाइल एसोसिएशन व गोरखपुर मोबाइल सोसायटी ने यह निर्णय लिया है कि पूरे भारतवर्ष में जितने मोबाइल व्यापारी हैं वह इंडिया मोबाइल रिटेल एसोसिएशन और कैट के महा अधिवेशन में भाग लेने नई दिल्ली रामलीला मैदान के लिए प्रस्थान करेंगे। जिसमें गोरखपुर से सैकड़ों लोग और पूरे देश से लाखों लोग सम्मेलन में भाग लेंगे।

श्री मोदी ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि अनैतिक व्यापार करने वाली विदेशी कंपनियों को भगाया जाए और इन पर नकेल कसा जाए जिससे करोड़ों व्यवसायियों को अपना व्यापार सुचारु रुप से चला सके।

Exit mobile version