Home गोरखपुर ब्रेकिंग : आज फिर गोरखपुर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, संख्या...

ब्रेकिंग : आज फिर गोरखपुर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 20

गोरखपुर। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। आज खजनी के धोबहा गांव का रहने वाला एक 65 साल का बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 20 हो गई है। इनमें से 2 की मौत हो चुकी है। जबकि दो ठीक होकर घर जा चुके हैं। बाकी का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि खजनी का यह बुजुर्ग अहमदाबाद में पेंट पॉलिश का काम करता था। वहां से ट्रेन से बस्ती तक आया था। बस्ती से बस से सहजनवा तक आया। थर्मल स्क्रीनिंग में उसका तापमान सही मिला तो उसे छोड़ दिया गया।

वह पैदल ही अपने गांव चला गया। 16 मई को उसकी तबीयत खराब हुई तो 108 नंबर एंबुलेंस से सीधे मेडिकल कॉलेज पहुंचा। उसे भर्ती कराकर उसका नमूना जांच के लिए भेज दिया गया। आज सुबह उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Exit mobile version