Home उत्तर प्रदेश 2 करोड़ नौकरियां देने के वादे के बाद अब दिल्ली में 10...

2 करोड़ नौकरियां देने के वादे के बाद अब दिल्ली में 10 लाख नौकरी देगी BJP!

गोरखपुररिपोर्ट: नीतीश गुप्ता:- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं, जहां इस चुनाव में सीधा जंग बीजेपी बनाम आम आदमी पार्टी की दिखाई दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस मैदान से गायब नजर आ रही। हालांकि कांग्रेस की तरफ से भी चुनाव प्रचार किये जा रहे हैं मगर वो जुनून और भीड़ कहीं नजर नहीं आ रहा। जहां आम आदमी पार्टी अपने पिछले कार्यकाल में किये गए कामों के ऊपर जनता से वोट मांग रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी राष्ट्रहित और दिल्ली को एक अलग पहचान दिलाने के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में है। इस चुनाव में एक अहम मुद्दा देखने को जो मिला है वो है शाहीन बाग, जिसको लेकर बीजेपी के कई दिग्गज नेता केजरीवाल को घेर रहे हैं, यही नहीं कई नेताओं ने तो ऐसे ऐसे विवादित बयान दिए जिनका जिक्र यहां करना हम उचित नहीं समझते। खैर आते है दिल्ली चुनाव में शुक्रवार को बीजेपी द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र पर, बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में दिल्ली के युवाओं के लिए 10 लाख रोजगार देने की बात कही है।

अब इस मुद्दे पर सवाल इसलिए खड़ा होता है क्योंकि लोकसभा चुनाव में उसी भारतीय जनता पार्टी ने देश के युवाओं को 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी। खैर वो वादा जुमला ही रह गया। मौजूदा हालात देश में कुछ इस कदर है कि पिछले कई सालों की तुलना में देश की अर्थव्यवस्था और बेरोजगरी चरम सीमा पर है। अब आते हैं दिल्ली चुनाव के प्रचार पर: दिल्ली में बीजेपी की तरफ से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, शिवराज सिंह चौहान और कई दिग्गज नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं। दिल्ली में पूर्वांचलियों की संख्या अच्छी खासी है और ऐसा माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के प्रचार से ये पूरा वोट बीजेपी के पाले में आएगा।

बीते शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। आम आदमी पार्टी की मुफ्त योजनाओं की आलोचना करने वाली बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में भी बड़े वादे किए हैं. इनमें गरीबों को 2 रुपये प्रति किलो आटा, कॉलेज जाने वाली छात्रों को मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटी, 9वीं जाने वाले छात्रों को साइकिल देने की बात कही गई है.

बीजेपी के घोषणापत्र में किए गए बड़े वादे…

दिल्ली में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार

बिजली-पानी पर सब्सिडी जारी रहेगी. इसे नहीं बदलेंगे.

नई अधिकृत कॉलोनी के लिए डेवलेपमेंट बोर्ड

व्यापारियों में एक साल में लीज़ होल्ड से फ्री होल्ड का काम पूरा

सीलिंग ना होने के लिए नियम और कानून में बदलाव

किराएदारों के हितों की रक्षा करना

जिनको गेंहू मिलती है उन्हें 2 रुपये किलो पिसा हुआ आटा

दिल्ली को टैंकर माफिया से मुक्त कराएंगे

हर घर नल से शुद्ध जल देने की योजना

दिल्ली में 200 नए स्कूल खोलना

दिल्ली में 10 नए बड़े कॉलेज खोलना

दिल्ली में आयुष्मान, पीएम आवास, किसान सम्मान निधि योजना लागू करना

समृद्ध दिल्ली इंफ्रास्ट्रचर योजना का ऐलान. 10 हजार करोड़ रुपये का खर्च

गरीब परिवार में बेटी के जन्म के वक्त अकाउंट खोलेंगे, 21 साल की होने पर 2 लाख रुपये

कॉलेज जाने वाली गरीब छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी फ्री में देंगे.

9वीं क्लास में गए छात्रों को मुफ्त में साइकिल

गरीब विधवा महिला की बेटी की शादी के लिए 51 हजार रुपये

दो साल में दिल्ली से कूड़े के पहाड़ को समाप्त करेंगे.

10 लाख बेरोजगारों को रोजगार देंगे.

युवा-महिला-पिछड़ा के कल्याण के लिए अलग से बोर्ड.

रानी लक्ष्मीबाई महिला सुरक्षा योजना.

दिल्ली पुलिस के सहयोग से 10 लाख छात्राओं को सुरक्षा की ट्रेनिंग.

दिल्ली यमुना विकास बोर्ड का ऐलान.

यमुना रिवरफ्रंट, यमुना आरती शुरू होगी.

रेहड़ी-पटरी वालों को नियमित करने का ऐलान.

किसानों पर लगी धारा 33 और 81A समाप्त करेंगे.

हर वार्ड में छात्रों के लिए विशेष लाइब्रेरी

सफाई कर्मचारियों को एरियर का भुगतान

दिव्यांग, विधवा ,बुजुर्ग और 1984 के दंगा पीड़ितो के पेंशन में वृद्धि

ग्रुप हाउसिंग सोसायटी का विकास

पुनर्वास कॉलोनियों को मालिकाना हक़

स्टार्टअप को दिल्ली में बढ़ावा देना.

दिल्ली में फिट इंडिया प्लान को मजूरी.

ऑटो टैक्सी स्टैंड बनवाना.

अब देखना होगा जब 11 फरवरी को जब नतीजा घोषित होगा तो क्या बीजेपी जीत दर्ज कर पाएगी? क्या केजरीवाल की लोकप्रियता को बीजेपी दिल्ली में खत्म कर पाएगी?

Exit mobile version