Home गोरखपुर अब गोरखपुर से भी चलेंगी 2 प्राइवेट ट्रेन, सरकार ने लगाई मुहर

अब गोरखपुर से भी चलेंगी 2 प्राइवेट ट्रेन, सरकार ने लगाई मुहर

गोरखपुर। बजट में भारतीय रेलवे स्तर पर 150 पीपीपी मॉडल आधारित प्राइवेट ट्रेनों के चलाने की घोषणा होते ही गोरखपुर से चलने वाली (प्रस्तावित) दो प्राइवेट ट्रेनों पर मुहर भी लग गई।

गोरखपुर ही नहीं पूवरेत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से प्रस्तावित कुल आठ प्राइवेट ट्रेनों का रास्ता भी साफ हो गया है।

गोरखपुर से दिल्ली के लिए प्रस्तावित प्राइवेट ट्रेन पर अभी सहमति नहीं बन पाई है, लेकिन गोरखपुर से बेंगलुरु और बांद्रा (मुंबई) के बीच प्राइवेट ट्रेन के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल चुकी है।

इसके अलावा पूवरेत्तर रेलवे में लखनऊ से दिल्ली, मंडुआडीह से दिल्ली, हावड़ा, मुंबई और सूरत तथा लालकुआं से दिल्ली के बीच एक-एक प्राइवेट ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव है।

छपरा-दिल्ली की जगह गोरखपुर के रास्ते बरौनी से दिल्ली के बीच भी एक प्राइवेट ट्रेन चलाई जाएगी।सोलर प्लांट से तैयार हो रही 3.25 मेगावाट बिजली : बजट के मुताबिक रेलवे ट्रैक के किनारे सोलर प्लांट स्थापित किए जाएंगे।

पूवरेत्तर रेलवे में तो पहले से ही सोलर पैनलों से 3.25 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। क्षमता बढ़ाने की दिशा में तेजी के साथ कार्य किए जा रहे हैं।
बजट में भारतीय रेलवे स्तर पर 27 हजार किमी रेल मार्ग के विद्युतीकरण की घोषणा हुई है। इसके साथ ही पूवरेत्तर रेलवे में लगभग आधा दर्जन मार्गो के विद्युतीकरण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

भटनी-औंड़िहार रूट का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। इसी माह गोरखपुर-भटनी-वाराणसी-इलाहाबाद रूट पर भी इलेक्टिक ट्रेनें फर्राटा भरने लगेंगी।

इसके अलावा सलेमपुर-बरहज बाजार, मऊ- शाहगंज, दुरौंधा-महराजगंज-मसरख, डालीगंज- सीतापुर, कन्नौज-फरुखाबाद, कासगंज- बरेली और राजपट्टी-छपरा कचहरी रेलमार्ग का विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Exit mobile version