Home उत्तर प्रदेश बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, उन्हें पीजीआई में...

बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से अपना पैर पसारते जा रहा जिसके चपेट में आने से आम जनता के साथ मंत्री, विधायक कोई भी नहीं बच पा रहा है।

आज भारतीय जनता पार्टी से सांसद रीता बहुगुणा जोशी  ने गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ के चलते अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है।

रीता बहुगुणा जोशी योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ के संपर्क में आईं थीं। सिद्धार्थनाथ सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सांसद ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था।

इसके बाद लक्षण होने पर उन्होंने जांच कराई थी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रयागराज में सांसद के समर्थक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

गौरतलब है कि, यूपी सरकार के कई मंत्री भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और मंत्री मोहसिन रजा की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। यूपी सरकार के दो मंत्रियों कमल रानी वरुण और चेतन चौहान का निधन भी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हो चुका है।

Exit mobile version