गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। औसतन 200 से अधिक मरीज रोजाना पाए जा रहे हैं। जिले में 10 हज़ार मरीजों का आंकड़ा पार हो चुका है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 3 सितंबर की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 285 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।
इस तरह जिले में अब तक कुल 10210 मरीज पाए जा चुके हैं।
जिसमें से 7089 मरीज़ ठीक हो गए है। दूसरी तरफ पिछले 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत हो गयी। जिले में अब 2983 कोरोना के एक्टिव मरीज़ हैं।
एक्टिव मरीजों में से कुछ का इलाज BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।
बाकी कोरोना पॉजिटिव मरीज़ (बिना लक्षण वाले) अब अपने घरों पर होम आइसोलेट हैं।